Posts

Showing posts from June, 2023

बाबा बैद्यनाथ धाम (Baidyanath Dham)

Image
  बाबा बैद्यनाथ धाम (Baidyanath Dham) यह ज्योतिर्लिंग एक सिद्धपीठ है। कहा जाता है कि यहां पर आने वाले हर भक्ति कामना पूरी हो जाती है, इसी कारण इस शिव लिंग को कामना लिंग भी कहा जाता है। पुराणों के अनुसार सावन महीने को भगवान शिव के आराधना का सबसे उपयुक्त समय बताया गया है। इस पावन सावन महीने में लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज बिहार से जल भरकर कावर के जरिए बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर झारखंड में बाबा का जलाभिषेक करते हैं और उनकी कृपा प्राप्त करते हैं।